कुमार सानू की लव लाइफ: रचाई है दो शादियां
फिल्मी दुनिया के 90 के दशक की बात की जाए और मशहूर सिंगर केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू (Kumar Sanu) का नाम ना आए, ये तो हो ही नहीं सकता है। कुमार सानू एक ऐसे सिंगर हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म के 7-7 गानों में अपनी आवाज देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपनी जादुई आवाज से फिल्मी दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं। इतना ही नहीं, आज के समय में भी फैंस के दिलों में कुमार सानू के रोमांटिक गाने जिंदा हैं। इसी वजह से आज तक उन्हें ‘किंग ऑफ मेलोडी’ के नाम से जाना जाता है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि, कुमार सानू ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली आवाज के दम पर सिंगिंग की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। उस दौर में कुमार सानू हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने रहते थे। लेकिन दूसरी सच्चाई ये भी है कि, सिंगर की पर्सनल लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रहती थीं। उनका नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था, जिसमें अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भी शामिल हैं। तो आइए आप इस स्टोरी के जरिए हम आपको कुमार सानू की कॉन्ट्रोवर्शियल लव लाइफ के बारे में बताते हैं, जिसमें उनकी दो शादियां भी शामिल हैं।
कुमार सानू की पहली वाइफ रीता भट्टाचार्य
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य की शादी 80 के दशक के मध्य में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है। लेकिन कहा जाता है कि, कुमार सानू और रीता की पहली मुलाकात कोलकाता में हुई थी। दोनों ने धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया था और जब कुमार सानू मुंबई में अपना करियर बनाने आए थे, तब वह रीता को भी अपने साथ ले आए थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। वहीं, 1988 में कपल ने अपने बड़े बेटे जस्सी का स्वागत किया। इसके बाद कुमार सानू और रीता के दो और बेटे हुए, जिनका नाम जीको और जान है।
कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि की लव स्टोरी
मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपनी फिल्मों से हर किसी को अपना कायल बना रखा था। लेकिन फैंस के बीच कुमार सानू और मीनाक्षी के लव अफेयर की चर्चा भी खूब होती थी। कुमार सानू ने मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘जुर्म’ का ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना गाया था। इस फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान ही दोनों की पहली मुलाकात हुई और एक्ट्रेस को देखते ही कुमार सानू उन पर अपना दिल हार बैठे थे।कहा जाता है कि शुरुआती दिनों में मीनाक्षी कुमार सानू से प्यार नहीं करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे वह भी उनसे प्यार करने लगीं और फिर मीनाक्षी शेषाद्रि व कुमार सानू एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसी दौरान कुमार सानू की पत्नी रीता ने भी अपने पति को तलाक दे दिया था और उन्होंने अपने तलाक की वजह मीनाक्षी शेषाद्रि को बताया था। एक इंटरव्यू में कुमार सानू की पत्नी ने कहा था कि, ‘कुमार की कई गर्लफ्रेंड्स हैं और अभी वह मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री को डेट कर रहे हैं।’ हालांकि, शुरुआती दिनों में कुमार सानू ने हमेशा अपने और मीनाक्षी के रिश्ते को नकारा था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इस रिश्ते को कबूल किया था।