Cyclone Yaas: पीएम मोदी ने ओडिशा, बंगाल और झारखंड को दी 1000 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद

By Tatkaal Khabar / 28-05-2021 12:54:12 pm | 15269 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को यास चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) के मद्देनजर नुकसान को लेकर रिव्यू मीटिंग की और प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी ने बैठक में चक्रवात यास से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सूत्रों के अनुसार ओडिशा, बंगाल और झारखंड को पीएम ने तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. हालांकि बंगाल में रिव्यू मीटिंग में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हिस्सा नहीं लिया.

पीएम ने नुकसान की पूरी सीमा का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी दल तैनात करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही केंद्र ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मृतक के परिजनों को 2 लाख का अनुदान

पीएम ने चक्रवात यास के कारण मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रभावित सभी लोगों को दी जाएगी. प्रधान मंत्री को बताया गया कि चक्रवात यास के कारण सबसे अधिक नुकसान ओडिशा में हुआ है, और पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं.

1000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद का ऐलान

पीएम मोदी ने तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. ओडिशा को तुरंत 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए और 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, जो नुकसान के आधार पर जारी किया जाएगा.
हर संभव मदद का दिया आश्वासन केंद्र सरकार नुकसान की सीमा का आकलन करने के लिए राज्यों का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी दल तैनात करेगी, जिसके आधार पर आगे की सहायता दी जाएगी. प्रधान मंत्री ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी, प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.