स्विट्जरलैंड का अनोखा कपल्स होटल ,जहाँ तारों के नीचे खुले में रात बिताते का मज़ा है अलग

By Tatkaal Khabar / 28-05-2021 01:28:00 am | 27301 Views | 0 Comments
#

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें चांद-तारों से बातें करना अच्छा लगता है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो 'अंडर द स्टार्स' को बेहद रोमांटिक मानते हैं। अंडर द स्टार्स का मतलब है अपने किसी प्रियजन के साथ खुले आसमान के नीचे बैठना। इस रोमांचक अनुभव के लिए लोग आमतौर पर हिल स्टेशंस या हीच साइड जाते हैं। वहां वे खुले टेंट लगाकर या स्लीपिंग बैग्स में अपने रहने और सोने का बंदोबस्त कर लेते हैं। मगर क्या आप यकीन करेंगे, अगर हम आपसे कहें कि स्विट्जरलैंड (Switzerland) में आपकी 'अंडर द स्टार्स' वाली फैंटसी को पूरा करने के लिए एक लग्जरी होटल (hotel) बनाया गया है?This hotel does not have ceilings or walls you have to pay so much for one  night

अक्सर कपल्स कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वह किसी न किसी होटल में रूकते हैं, या फिर वह किसी घर में रूकते हैं। जहां एक कमरा होता है, बाथरूम होता है और सारी जरूरत की चीजे मौजूद होती है, लेकिन आप कभी ऐसा सोच सकते हों कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे सो रहे हो जहां न तो कोई कमरा है और न ही कोई दीवारें, और उसके लिए भी आपकों करीब 250 डॉलर चुकाने पड़ें, है ना ये अजब गजब।

जी हां आज हम आपकों बताने जा रहे हैं एक ऐसे होटल के बारे में जहां न तो कोई कमरा है, न दीवारे हैं और न ही छत है। यहां आपकों खुले आसमान के नीचे सोना पड़ेगा।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इस होटल 'द नल स्टर्न होटल' हैं और यह होटल स्विट्जरलैंड में है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस होटल को स्विट्जरलैंड के दो आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने बनाया था। इसके बाद ये धीरें-धीरे लोगों की पसंद बन गया और यहां पर्यटक आने लगे। इस होटल की अजब बात ये है कि यहां आपकों ऐसी जगह रूकना पड़ेगा जिस कमरे में न तो काई छत है और न ही दीवारें, सिर्फ खुले आसमान के नीचे ही आपको रात गुजारनी पड़ेगी।

न छत, न दीवारें
'नल स्टर्न होटल' (Null Stern Hotel) के नाम से मशहूर स्विटजरलैंड का यह होटल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, यह होटल बेहद खुले एरिया में बना हुआ है और इसकी खासियत है कि यहां न तो दीवारें हैं और न ही कोई छत। यहां आलीशान बेड्स हैं और लग्जरी वाली सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां आापको खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा और वॉशरूम की भी कोई सुविधा मौजूद नहीं है।        - Techno Update  DailyHunt
कलाकार का नजरिया
यह होटल फ्रैंक और रिकलिन नाम के दो आर्टिस्ट्स ने बनाया था। जब इसकी चर्चा होने लगी और लोग इसे देकने के लिए आने लगे तो 'नल स्टर्न होटल' को पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया था। 

पहाड़ों और हरे-भरे वातावरण के बीच बने इस होटल में एक रात रुकने के लिए आपको 250 डॉलर खर्च करने होंगे यानि लगभग 19,976 रुपये। इस खूबसूरत होटल पर किसी का भी दिल आ जाना स्वाभाविक है।