आयुष विभाग कर रहा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी औषधियों का निशुल्क वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। सीएम योगी के निर्देश पर एलोपैथ के साथ आयुर्वेद ने भी लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाई है। कोरोना काल में आयुष विभाग प्रदेश में करीब 23 लाख लोगों तक पहुंचा है। इसमें विभाग की ओर से निशुल्क आयुष किट से लेकर लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं।
सीएम योगी के निर्देश पर आयुष विभाग की ओर से इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी औषधियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में होम आइसोलेटेड संक्रमितों के बीच बड़े पैमाने पर वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत 3 जून को आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी विधाओं की औषधियों को होम आइसोलेटेड 7,028 लोगों को आयुष किट, 8,319 को आयुष काढ़ा, 32,150 को होम्योपैथिक औषधि, 1,139 को यूनानी किट और 1,091 लाभार्थियों को यूनानी जोशांदा निशुल्क दिया गया है। आयुष विभाग से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर तीन जून को 11,266 लोगों ने योगाभ्यास और संवाद किया है।
3,44,343 लोगों ने यूट्यूब, फेसबुक, आयुष कवच ऐप और योग शिक्षकों से वर्चुअली योगाभ्यास और संवाद किया
कोविड महामारी की दूसरी लहर के सामने आते ही आयुष विभाग ने 13 अप्रैल से दो जून तक होम आइसोलेटेड 2,19,424 लाभार्थियों को आयुष किट, 2,61,666 को आयुष काढ़ा, 16,30,578 लाभार्थियों को होम्योपैथिक औषधि, 31,152 को यूनानी किट और 36,313 लाभार्थियों को यूनानी जोशांदा का वितरण निशुल्क किया है। 13 अप्रैल से 3 जून तक कुल 20,38,015 लोगों तक आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी औषधियों को पहुंचाया गया है। इसके अलावा अब तक 3,44,343 लोगों ने आयुष विभाग के यूट्यूब, फेसबुक, आयुष कवच ऐप और योग शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास और संवाद कर लाभ प्राप्त किया है।
सीएम योगी के निर्देश पर निशुल्क औषधियों का हो रहा वितरण
आयुष विभाग के निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि औषधीय गुणों युक्त काढ़ा आयुष विभाग के डॉक्टरों ने स्वयं तैयार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर काढ़ा, दवाओं की किट समेत अन्य औषधियों के वितरण के काम को तेजी से किया जा रहा है। आयुष विभाग के योग चिकित्सक लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल सेशन चलाकर आसन और योग की उपयोगिता बताने के साथ लोगों से संवाद कर घर के बगीचे में उगने वाली औषधियों के लाभकारी गुणों से भी परिचित करा रहे हैं।