TMC सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा- जब शादी ही नहीं मान्य तो तलाक कैसा?, निखिल जैन संग तोड़ा रिश्ता

By Tatkaal Khabar / 09-06-2021 03:36:48 am | 12497 Views | 0 Comments
#

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल इस बार नुसरत जहां अपने शादी को लेकर चर्चा में है।  नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है।Nusrat Jahan Row      -             My marriage with Nikhil Jain is invalid in  India says TMC MP-Actress


गौरतलब है कि नुसरत ने साल 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी, हालांकि अब नुसरत जहां का कहना है कि उनकी ये शादी वैलिड ही नहीं है। इसलिए निखिल से तलाक लेने का मतलब ही नहीं बनता। नुसरत ने अपने बयान में कहा कि वो काफी पहले ही निखिल जैन से अलग हो चुकी है।

नुसरत जहां ने कहा, ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’


नुसरत ने बयान में आगे लिखा कि,निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही उनके अकाउंट से पैसे निकाले हैं। खुद को अमीर बताकर रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से उसने मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लिए। हम दोनों के अलग होने के बाद भी ये जारी है। बता दें कि हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं थीं, जिसपर निखिल ने कहा था कि उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है।