Datsun की कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जाने इनकी खासियत और कीमत
निसान रेडी-गो पर 35,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, वहीं गो और गो प्लस पर 40,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि डिस्काउंट शहर और राज्य के अनुसार बदल भी सकते हैं।निसान गो और गो प्लस पर एक तरह का ऑफर दिया जा रहा है।दोनों पर 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि एक्सचेंज की शर्तें डीलरशिप द्वारा निर्धारित की जाएंगी, और एक्सचेंज ऑफर केवल उन डीलरशिप पर मान्य होगा जिनके पास निसान इंटेलिजेंट चॉइस (एनआईसी) प्रोग्राम है।अन्य दो मॉडलों की तरह, Redi-Go पर भी 20,000 रुपये का निश्चित नकद छूट दिया जा रहा है।इसके अलावा ग्राहक एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा, डैटसन इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से रेडी-गो की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त नकद लाभ दे रही है, जिसे रिटेल के समय पास किया जाएगा।यह ऑफर 1 जून से 30 जून 2021 के बीच की गई बुकिंग और रिटेल पर लागू है।इसके अतिरिक्त, डैटसन इंडिया रेडी-गो खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीने के लिए ईएमआई हॉलिडे भी दे रही है, जिसका अर्थ है कि मासिक ईएमआई वाहन की खरीद के 3 महीने बाद ही शुरू होगी। कंपनी ने COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए यह पहल शुरू की है।