सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान को दी फादर्स डे की बधाई, शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और इवेंट्स के मुताबिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं। ऐसे में सारा अली खान ने फादर्स डे के खास मौके पर अब्बा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को विश किया है।
सारा का पोस्ट
सारा ने सोशल मीडिया पर दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सारा अली खान के साथ उनके पिता सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। सारा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा।' सोशल मीडिया यूजर्स सारा की इन थ्रोबैक तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जता रहे हैं।बता दें कि सारा अली खान अक्सर अलग- अलग अंदाज और मौकों पर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं। सारा के फोटोज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। चाहें देसी अवतार की बात हो या फिर बोल्ड अंदाज की, सारा का हर स्टाइल फैन्स को पसंद आता है।