भक्तों के लिए बंद हुए कामाख्या मंदिर के कपाट, अंबुबाची मेला दूसरे साल भी रद्द
गुवाहाटी. प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के द्वार भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी मोहित चंद्र शर्मा ने कहा- कामाख्या मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अंबुबाची मेला लगातार दूसरे साल भी रद्द किया गया। केवल कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में अनुष्ठान किया जाएगा लेकिन इस दौरान भक्तों को एंट्री नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा- अंबुबाची मेला के दिनों में भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मंदिर में हर वर्ष लगने वाले अंबुबाची मेले को लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है और भक्तों को मंदिर के पास कहीं भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।
25 लाख लोग शामिल होते हैं
अंबुबाची मेले में हर साल करीब 25 लाख भक्त शामिल होते हैं। यह राज्य के पर्यटन कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण समारोहों में शामिल है। इस दौरान चार दिन के लिए मंदिर के द्वार बंद रहते हैं। मान्यता है कि इन चार दिनों तक देवी कामख्या रजस्वला अवस्था में होती हैं।