करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा

By Tatkaal Khabar / 23-06-2021 02:30:45 am | 12245 Views | 0 Comments
#


श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वह हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं. श्रद्धा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. श्रद्धा ने फिल्म तीन पत्ती (Teen Patti) से बॉलीवुड में कदम रखा था. तब से अब तक श्रद्धा एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं. श्रद्धा आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं.

श्रद्धा कपूर ने साल 2010 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत होती है. वह एक्टिंग करने के साथ कई ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. जिसकी वजह से वह आज के समय में करोड़ो की मालकिन बन गई हैं. आज हम आपको श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं. साथ ही उनके बारे में जानकारी देते हैं जिन ब्रांड को वो एंडोर्स करती हैं.


Caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक्टिंग, एंडोर्समेंट, मॉडलिंग के साथ कई चीजों से कमाई करती हैं. श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ की बात करें तो वह 57 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये फीस लेती है.

श्रद्धा कपूर का घर
श्रद्धा कपूर के घर की बात करें तो वह मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनका जुहू में सी फेसिंग घर है जहां वह अपने परिवार के साथ रहती हैं. इस घर का लुक फर्नीचर से लेकर दीवारों के टैक्सचर तक विंटेज है.

श्रद्धा कपूर के एंडोर्समेंट
श्रद्धा कपूर एक्टिंग के साथ कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स करती हैं. वह लैक्मे, फ्लिपकार्ट, सीक्रेट टैम्प्टेशन और वीट सहित कई ब्रांड को एंडोर्स करती हैं. जिसके लिए वह अच्छी खासी कीमत चार्ज करती हैं.

श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनका ये ग्लैमरस अवतार फैंस को बहुत पसंद आता है. श्रद्धा को इंस्टाग्राम पर 63 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी हर तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आखिरी बार बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थी. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी.