Bridal Trend: सिर्फ बालों में ही नहीं, डिफरेंट स्टाइल में वियर करें Gajra

By Tatkaal Khabar / 23-06-2021 03:54:23 am | 43184 Views | 0 Comments
#

शादियों का मौसम अब आने को है. यदि आप ख़ुद शादी करने जा रही हैं या फिर आपके किसी बहुत ख़ास अपने व्यक्ति की शादी है और आप अपनी ड्रेस के साथ एक अच्छा हेयर-डू करने की सोच रही हैं, ताकि आप बिल्कुल अलग-सी नज़र आएं तो स्क्रोल डाउन कीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि पारंपरिक गजरे का इस्तेमाल कर आप शादी के अवसर पर तैयार होने के लिए कैसे ख़ास हेयर स्टाइल बना सकती हैं...हमारे बॉलिवुड सितारों से बेहतर तरीक़े से इस बारे में हमें और कौन बता सकता है? हम यहां आपको हमारे कुछ पसंदीदा ‘गजरा’ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी शादी के अवसर पर इस सदाबहार हेयर ऐक्सेसरी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Gajra hair inspoआप गजरा सोनम कपूर की तरह लगाएं. उन्होंने अपनी लंबी चोटी में एक लंबे गजरे को क्रिस-क्रॉस करके लगाया हुआ है. इस तरोताज़ा और आकर्षक लुक की रचनात्मकता के लिए हम उन्हें दस में दस नंबर देंगे.

Gajra hair inspoसोनम कपूर आहूजा का एक और प्यारा-सा लुक! अपने बालों से बन बनाएं और बन के निचले हिस्से में गजरे को आधे चंद्रमा के आकार में लगा लें.

Gajra hair inspoकृति सैनन ने इसे पूर्णत: पारंपरिक रूप में पूरे बन पर घुमाते हुए लगा है. ताज़ा गजरे से सजा उनका जूड़ा आकर्षक नज़र आ रहा है.

Gajra hair inspoहमें अनुष्का शर्मा के बालों में लगा फूलों का यह समूह बहुत पसंद आया. यह उनके आउटफ़िट पर पूरी तरह जंच रहा है और इससे उनकी लुक में रोमैंटिंग आकर्षण पैदा हो रहा है.

Gajra hair inspo आप दीपिका पादुकोन से प्रेरणा लेकर अपने बन के एक ओर कुछ गुलाबों को एक कतार में सजाकर यह सलीकेदार लुक भी अपना सकती हैं.