Bridal Trend: सिर्फ बालों में ही नहीं, डिफरेंट स्टाइल में वियर करें Gajra

शादियों का मौसम अब आने को है. यदि आप ख़ुद शादी करने जा रही हैं या फिर आपके किसी बहुत ख़ास अपने व्यक्ति की शादी है और आप अपनी ड्रेस के साथ एक अच्छा हेयर-डू करने की सोच रही हैं, ताकि आप बिल्कुल अलग-सी नज़र आएं तो स्क्रोल डाउन कीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि पारंपरिक गजरे का इस्तेमाल कर आप शादी के अवसर पर तैयार होने के लिए कैसे ख़ास हेयर स्टाइल बना सकती हैं...हमारे बॉलिवुड सितारों से बेहतर तरीक़े से इस बारे में हमें और कौन बता सकता है? हम यहां आपको हमारे कुछ पसंदीदा ‘गजरा’ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी शादी के अवसर पर इस सदाबहार हेयर ऐक्सेसरी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.




