मनीष मल्होत्रा के शो मे केटवॉक करती नजर आईं थीं आलिया भट्ट

By Tatkaal Khabar / 27-06-2021 02:37:25 am | 29899 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही छाई हुई हैं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हालही में उन्होंने भी कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था कि, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग उन्होंने पूरी करली है. इसके बाद उनका एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में आलिया, मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में केटवॉक करती नजर आ रही हैं. 
India Couture Week 2017 Alia Bhatt And Ranveer Singh Turn Showstoppers For Manish  Malhotra Show - India Couture Week 2017     -   3939  - Amar Ujala Hindi News Live
आलिया भट्ट का ये केटवॉक वीडियो जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, आलिया ने गोल्डन कलर का एक शानदार सा लेहंगा पहना हुआ है. उनका लेहंगा फ्लर वाला है, जो पुरे फ्लोर पर फैला हुआ दिखाई दे रहा है. केटवॉक करते हुए आलिया का अंदाज काफी शानदार लग रहा है. आलिया ने जो लेहंगा पहना हुआ है वो मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया हुआ है. बता दें, ये वीडियो 2017 में हुए एक फैशन शो का है, जो मनीष मल्होत्रा ने शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. मनीष द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.