डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले बढ़कर हुए 52, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दूसरी लहर नहीं हुई खत्म
करीब डेढ़ साल के ज्यादा के वक्त से कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस दौरान हाल ही में भारत ने कोरोना की दूसरी लहर का भयानक रूप देखा, जब कोरोना वायरस के मामले थोड़े कम हुए तो ब्लैक फंगस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। इस बीच अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले देश भर में बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 52 केस कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत के 18 जिलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 52 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीडीसी के निदेशक ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट बहुत मजबूत है, वो पुराने वेरिएंट अल्फा से कई अधिक मजबूत है, जिसे पहले B.1.1.7 के रूप में जाना जाता था और पहली बार यूके में पहचाना गया था। सिंह ने बताया कि 8 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक डेल्टा वेरिएंट के केस पाए गए हैं, जो अब भारत में चिंता का विषय है। ये राज्य आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल है।