इलायची से आपकी चमकेगी किस्मत..

By Tatkaal Khabar / 24-05-2018 03:36:00 am | 18445 Views | 0 Comments
#

छोटी सी इलायची लगभग हर किसी की रसोई में मौजूद रहती है। पूजा पाठ से लेकर व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची का इस्तेमाल किया जाता है  यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे इसका इस्तेमाल कर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।  


 -अगर आपको धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची रखें, ऐसा करने से धन से जुडी आपकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।    

-पढाई में मेहनत करने के बावजूद आपके अच्छे नंबर नही आ रहे तो तो इलायची को दूध में उबालकर किसी गरीब को 7 सोमवार तक पिलाएं। ऐसा करने से आपको पढाई में मनचाहा फल मिलेगा।    


-अगर आपको सुंदर जीवन साथी की तालाश है तो इसके लिए पीले कपड़ा लें और उसमें 5 इलायची डालकर किसी गरीब को दान कर दीजिए।    

-कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्हें प्रमोशन नहीं मिल रहा होता है। अगर आपके साथ भी हो रहा है कुछ ऐसा तो हरे कपडे में एक इलायची बांधकर रात में तकिए के नीचे रख दीजिए और सुबह उठकर किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।