Indian Idol 12 के सेट पर जावेद अख्तर और अनु मलिक ने ली अरुणिता की कड़ी परीक्षा
इस साल बिग बॉस से भी ज्यादा अगर कोई टेलीविजन रियलिटी शो विवादों में रहा है तो वह इंडियन आइडल 12 है। शो को लेकर अब तक कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से इंडियन आइडल की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है। अक्सर अपने जज, मेहमानों और कंटेस्टेंट्स को लेकर यह शो सुर्खियों में बना ही रहता है। हालांकि जरूरी नहीं कि इंडियन आइडल 12 कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ही चर्चा में रहे, कई बार यह कंटेस्टेंट्स की उम्दा गायिकी को लेकर भी फैंस के बीच खबरों में रहता है। इस बार का एपिसोड होगा बेहद खास बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और संगीतकार जावेद अख्तर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं। इस वीकेंट ऑनएयर होने वाले एपिसोड में वह कंटेस्टेट्स की तारीफ करते नजर आएंगे। सामने आए कुछ प्रोमों वीडियोज में वह शोले जैसी अपनी लोकप्रिय फिल्मों के किस्सों को भी दर्शकों के साथ साझा करते नजर आएंगे। इसके साथ ही वह इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट के लिए सेट पर ही गाना लिखने वाले हैं और अनु मलिक उस गाने को कंपोज करने वाले हैं।
जावेद अख्तर ने लिया कंटेस्टेंट का टेस्ट आपको बता दें कि यह गाना खास तौर से अरुणिता कांजीलाल के लिए तैयार किया जाएगा। सामने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणिता कांजीलाल ने अपनी परफॉर्मेंस से जावेद अख्तर समेत अन्य जजों का भी दिल जीत लिया। इसके बाद जावेद अख्तर ने ऐलान किया कि वह अरुणिता को परखने के लिए एक गाना लिखेंगे जिसे वह अपनी आवाज में गाएंगी। वीडियो में जावेद अख्तर और अनु मलिक मिनटों में एक गाना कंपोज करते हुए देखा जा सकता है। गर्लफ्रेंड शिबानी को लेकर घर पहुंचे फरहान, शबाना आजमी ने शेयर की तस्वीर तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन आदित्य नारायण ने की डराने की कोशिश इतना ही नहीं जावेद अख्तर और अनु मलिक उसी गाने पर अरुणिता को परफॉर्म करने के लिए कहते हैं। इस बीच होस्ट आदित्य नारायण, अरुणिता से कहते नजर आ रहे हैं कि यह उनके लिए सबसे कठिन चुनौती होगी। हालांकि अपने एक इंटरव्यू में अरुणिता ने बताया कि वह कबी चुनोतियों से पीछे नहीं हटी हैं। अरुणिता ने कहा, यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है जिसे कोई भी कभी भी प्राप्त कर सकता है।मुझे सबकुछ मिल गया' अरुणिता कहती हैं, 'मैं इस अवसर के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं जावेद अख्तर साब द्वारा गीत और अनु मलिक द्वारा दिए गए सुंदर संगीत पर परफॉर्म कर सकी। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर लिया है। यह एपिसोड मेरे लिए बहुत खास है।' आपको बता दें कि अरुणिता कांजीलाल इंडियन आइडल 12 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक हैं। हाल ही में जज हिमेश रेशमिया ने एल्बम 'मूड्स एंड मेलोडीज' के एक गाने की भी घोषणा की, जिसे प्रतियोगी पवनदीप रंजन और अरुणिता कांजीलाल ने गाया है।