लाल स्विमिंग ड्रेस में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने दिए ग्लैमरस पोज
इंडस्ट्री में कुछ किड्स स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मों में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। हाल ही में श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली खुशी कपूर ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। रेड वनपीस में खुशी किसी ऐंजल से कम नहीं दिख रही हैं। खुशी कपूर का जहां इन तस्वीरों में ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है, वहीं उनकी बहन सोनम कपूर ने इन फोटो पर कमेंट भी किया है। यही नहीं, बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों ने भी इन फोटो पर अपनी राय रखी है।
खुशी कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे रेड कलर के वनपीस में हैं। कर्ली हेयर्स और न्यूडमेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। उनकी हर एक तस्वीर में उनका स्टाइल तारीफ के काबिल है। खुशी की पोस्ट पर फैंस के साथ ही सलेब्स के कमेंट का तांता लग गया है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने फायर इमोजी बना कर कमेंट किया है, नव्या नंदा ने हार्ट बना कर खुशी की जमकर तारीफ की है, सोनम कपूर ने कमेंट कर कहा- 'मुझे बुहत पसंद आई' इनके अलावा महीप कपूर और अंशुला कपूर भी खुशी की शानदार तस्वीर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस तस्वीर पर अभी तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।