फिर से शुरू होने वाला है बालिका वधू का दूसरा सीजन, सामने आया टीजर

By Tatkaal Khabar / 30-06-2021 03:12:42 am | 12436 Views | 0 Comments
#

सबसे फेमस शो बालिका वधू एक बार फिर दर्शकों के दिलों में राज़ करन वाला है। शो का दूसरी सीजन आने का तैयार है। हालांकि इस सीजन के स्टारकास्ट अलग होंगे। मेकर्स ने काफी कयासों के बाद आखिरकार टीजर को  रिलीज कर दिया गया है। 

 इस वीडियो में एक प्यारी सी छोटी लड़की अपने बचपन के दिनों का आनंद ले रही है और फिर यह सिलसिला उसके बाल वधू बनने में बदल जाता है।  इस टीजर में पीछे से आवाज आ रही हैं कि कितनी सुंदर बच्ची है। इसके लिए तो नन्हा से राजकुमार ढूंढना पड़ेगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा, 'बाल विवाह वो कुप्रथा है, जो आज भी समाज में जीवित है। इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने। एक नई बालिका वधू ने। बालिका वधू का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है।

बालिका वधू के पहले सीजन में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी ने शो में मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। खैर अब, यह कहा जा रहा है कि इस सीजन में 'आपकी नज़रों ने और बाल वीर की एक्ट्रेस श्रेया पटेल और वंश सयानी द्वारा निभाया जाएगा।