अली फजल ने ऋचा चड्डा को कहा- 'बेगम' तो लोगों ने पूछा-शादी कर ली क्या मियां?

By Tatkaal Khabar / 01-07-2021 01:27:51 am | 11685 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा और अभिनेता अली फजल पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी हो नहीं पाई लेकिन अब लगता है कि दोनों ने सीक्रेट मैरिज कर ली है क्योंकि अली फजल की नई पोस्ट ऐसा ही इशारा कर रही है। दरअसल अली फजल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में ऋचा चड्डा को 'बेगम' कह कर संबोधित किया है।
                    - Entertainment News Amar Ujala
अली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'जब हम लोगों ने खुद को अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार कर लिया है... 'टेलीफोन उठा लो बेगम' (फोन उठ जा फोन सुम सुमा सिम ),शहर बदल जाते हैं, सफर बदल जाते हैं, मशरूफ्यतें जकड़ लेते हैं लेकिन मोहब्बत के मामले थोड़े से पेचीदे हैं, पिछले मामले हैं भइया, और यह मुठभेड़ कायम रहे यही दुआ है ,तुमसे बिन मतलब बातें करने में जो लुफ्त उठाता हूं या जो आनंद मिलता है लेकिन वो शायद ही कहीं मुमकिन है।'
Entertainment                  - Richa Chadha
अली ने आगे लिखा है कि 'सबसे सेक्सियस्ट लड़की, जिसे मैं जानता हूं और हां, मुझे यह बात कहनी पड़ेगी कि तुम सिर्फ मेरी हो। फिलहाल आप पर डोरे डालता रहूंगा, लिखित में दिया है, ओके गुडबॉय फियांस , अबे फोन उठा।'

बता दें कि अली और ऋचा लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अली ने इसे पहले इस तरह की कभी कोई पोस्ट नहीं लिखी थी। इसलिए लोगों को लग रहा है कि अली और ऋचा ने चोरी-चोरी चुपके-चुपके ब्याह रचा लिया है। सबसे खास बात ये है कि ऋचा ने अली की पोस्ट पर मुस्कुराते हुए अपने प्यार का इजहार करते हए ‘प्यारे मियां' लिखा है, इसलिए दोनों की शादी की बातें इस वक्त सोशल मीडिया पर हो रही है और इस वजह से अली-ऋचा दोनों इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।