क्या एक्ट्रेस LISA HAYDON ने दिया अपने तीसरे बच्चे को जन्म?

By Tatkaal Khabar / 02-07-2021 01:37:06 am | 16938 Views | 0 Comments
#

एक्ट्रेस लीसा हेडन (Lisa Haydon) ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। तभी से फैंस उनके बच्चे के बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लीसा ने अपनी बेटी को जन्म दे दिया है। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई खबर या तस्वीर शेयर नहीं की है। लीसा ने हाल ही में एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इस बारे में जवाब दिया है।     Lisa Haydon        lisa-haydon -becomes-mother-third-time-baby-girl

एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, "क्या आप मुझे प्लीज बता सकते हो कि आपका तीसरा नन्हा बच्चा कहां है?।"  जिस पर एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया। लीसा हेडन ने जवाब दिया, "मेरी बाहों में।" लीसा का यह कमेंट चार दिन पहले आया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्‍नेंसी का ऐलान किया था। लीसा और उनके पति, डिनो लालवानी, दो बेटों - जैक और लियो के माता-पिता हैं। 

हाल ही में, हार्पर बाजार इंडिया के साथ बातचीत में, लीसा ने बताया था कि उनकी डिलीवरी की तारीख 22 जून है। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी का जन्म 22 जून को होने की उम्मीद है। लेकिन वह अभी से ही दर्द महसूस कर रही हैं इसलिए उन्हें लगता है कि डिलीवरी जल्द ही हो जाएगी। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके बेटे जैक का जन्म हुआ तो उनके पति डिनो और वो इतने उत्साहित थे और उन्हें लगा वह ऊपर से भेजा गया एक फरिश्ता है। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लीसा ने तीसरी बार मां बनने पर घबराहट जाहिर की थी।