Vidya Balan और Ekta Kapoor बनीं Oscars कमिटी की सदस्य
बाॅलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) को ऑस्कर कमिटी में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। ऐसे में अब विद्या बालन और एकता कपूर एकेडमी के लिए चुनी जाने वाली फिल्मों के लिए वोटिंग कर सकेंगी।
दुनिया भर से कुल 395 हस्तियां शामिल
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऐंड साइंसेंस (ऑस्कर) की ओर से इस साल एकेडमी की ओर से दुनिया भर से कुल 395 सितारों, निर्माताओं, निर्देशकों और फिल्मों से जुड़े विभिन्न तरह के तकनीशियनों को शामिल किया गया है। जिसमें भारत ओर से इन्हें भी अपनी गवर्निंग बॉडी में शामिल किया है। इस लिस्ट की अन्य मशहूर पर्सनैलिटीज रॉबर्ट पैटिसन, लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, स्टीवेन यून शामिल हैं। ऑस्कर के लिए फिल्मों की वोटिंग करने के लिए तैयार की गई 2021 की इस लिस्ट में दुनियाभर के 50 देशों से हस्तियों को शामिल किया गया है।
‘कहानी’ और ‘तुम्हारी सुल्लु’ ने तैयार की भूमिका
एकेडमी ने इस साल अपनी गवर्निंग बॉडी की जिस सूची में विद्या बालन (Vidya Balan) को शामिल किया है, उसमें विद्या बालन के नाम के आगे उनकी दो बेहद चर्चित फिल्मों एक ‘कहानी’ और दूसरी ‘तुम्हारी सुल्लु’ का जिक्र किया गया है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर दोनों ही बॉलीवुड और टीवी जगत की बड़ी प्रोड्यूसर्स में एक मानी जाती हैं।
आमिर खान-आशुतोष गोवारीकर भी हो चुके हैं शामिल
आपको बता दें ऑस्कर (Oscars) कमिटी में पहले भी कई हस्तियों को भारत की ओर से चुना जा चुका है। जिनमें अभिनेता आमिर खान, निर्देशक आशुतोष गोवारीकर, संगीतकार ए. आर. रहमान, साउंड डिजाइनर रसूल पूकुट्टी और दिवगंत कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा भी कई और हस्तियां एकेडमी में शामिल हो चुकी हैं।