उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

By Tatkaal Khabar / 27-06-2021 03:23:45 am | 11054 Views | 0 Comments
#

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं। हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।"इसके साथ ही, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हम ओपी राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।"