गर्मी के मौसम में ऐसे करें अपनी ऑयली स्किन की देखभाल, नहीं होगी कोई दिक्कत

By Rupali Mukherjee Trivedi / 06-07-2021 02:43:09 am | 16136 Views | 0 Comments
#

गर्म मौसम में बढ़ता तापमान, स्किन में मौजूद सीबम सेल्स, पीएच बैलेंस पर भी असर डालता है। अगर आपके शरीर का पीएच बैलेंस बिल्कुल न्यूट्रल होता है तो आपकी स्किन नॉर्मल होती है। अगर पीएच बैलेंस बढ़ता है तो स्किन ड्राय हो जाती है। वहीं पीएच बैलेंस कम होने पर शरीर में मौजूद सीबम सेल्स से बड़ी मात्रा में नेचुरल ऑयल बनने लगता है।       Makeup Tips For Dry Skin         - Hindi Boldsky

गार्मियों के मौसम में हर तरह की स्किन वाली महिलाओं को अपनी स्किन की पूरी तरह से देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन स्किन अगर ऑयली है तो ज्यादा केयर करनी पड़ती है। अगर ऐसा न किया जाए तो इस मौसम में कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। जानिए, समर सीजन में कैसे करें अपनी ऑयली स्किन की केयर। गर्म मौसम में बढ़ता तापमान, स्किन में मौजूद सीबम सेल्स, पीएच बैलेंस पर भी असर डालता है। अगर आपके शरीर का पीएच बैलेंस बिल्कुल न्यूट्रल होता है तो आपकी स्किन नॉर्मल होती है। अगर पीएच बैलेंस बढ़ता है तो स्किन ड्राय हो जाती है। वहीं पीएच बैलेंस कम होने पर शरीर में मौजूद सीबम सेल्स से बड़ी मात्रा में नेचुरल ऑयल बनने लगता है। इससे स्किन ऑयली, चिपचिपी हो जाती है। यही वजह है कि गर्म मौसम में ऑयली स्किन वाली महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इस वजह से उन्हें अन्य स्किन प्रॉब्लम्स जैसे ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, पिंपल्स की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। मेकअप करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन ऑयली स्किन वाली महिलाएं कुछ बातों पर अमल करें तो इस समस्या से निजात पा सकती हैं।



प्रॉपर क्लीनिंग सबसे पहले स्किन का अंदर से पीएच बैलेंस मेंटेन करने के लिए स्किन पर लैक्टो-कैलामाइन लगाएं। इसी के साथ ऑयली स्किन को ध्यान में रखकर फेसवॉश यूज करना चाहिए। चेहरा धोने के बाद स्किन को ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए, जैल-बेस्ड प्रोटेक्शन क्रीम जरूर लगानी चाहिए। इसके निए आप ऐलोवेरा जैल लगा सकती हैं। आमतौर पर क्रीम ऑयल-बेस्ड होती हैं, जबकि जैल वॉटर बेस्ड होते हैं। स्किन के अंदर अगर ऑयल का स्राव होता भी है, तो बाहर से ऐलोवेरा जैल के इस्तेमाल से स्किन पोर्स के ऊपर आर्टिफिशियल प्रोटेक्शन लेयर बन जाती है। इससे वातावरण का प्रदूषण और ऑयल की वजह से स्किन पोर्स बंद नहीं होते, जिससे पिंपल्स जैसी समस्या भी नहीं होती है।

नेचुरल रेमिडीज का यूज किचेन में यूज की जाने वाली कई चीजों के रेग्युलर यूज से भी आप अपनी ऑयली स्किन की केयर आसानी से कर सकती हैं। - फेस पर खीरा, आलू, टमाटर का पेस्ट लगाना बेस्ट बहुत इफेक्टिव है। खरबूजे को मैश करके उसके पेस्ट को फेस पर लगा सकती हैं। - ऑयली स्किन से निकलने वाले ऑयल को एब्जॉर्ब करने के लिए बेसन, चंदन का पेस्ट लगाना भी फायदेमंद है। नहाने से पहले बेसन को पानी में घोल कर स्किन पर लगाएं। थोड़ा सूखने पर धो लें। - ऑयल कंट्रोल करने के लिए गुलाब जल भी बहुत कारगर है। दिन में एक-दो बार गुलाब जल से स्किन पर स्प्रे कर सकती हैं। - नीबू के रस की कुछ बूंदें बेसन के पैक में मिलाकर लगा सकती हैं। नीबू में मौजूद एसिड, स्किन ऑयल को बहुत जल्दी सोख लेता है। साथ ही यह स्किन की डीप क्लींजिंग करने और ग्लो लाने में मदद करता है।