सुपुर्दे खाक हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो ने दी विदाई, अमिताभ बच्चन भी पहुंचे

By Tatkaal Khabar / 07-07-2021 01:30:37 am | 17808 Views | 0 Comments
#

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वह 98 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली.  दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.  दिलीप कुमार के निधन की खबर के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
Dilip Kumar Passes Away Live Updates        --         5

हिंदी सिनेमा के सरताज और अभिनय के शहंशाह कहे जाने वाले दिलीप कुमार साहब का आज निधन हो गया। दिलीप कुमार का इंतेकाल  (7 जुलाई) को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक पसर गया है। राजनीतिक जगत की हस्तियां भी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं। दिलीप कुमार को जुहू के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।