सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर है के मनमोहन तिवारी अपने बेटियों के साथ डांस करते हुए वीडियो किया शेयर

By Tatkaal Khabar / 13-07-2021 03:32:37 am | 11392 Views | 0 Comments
#

सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर है!'(Bhabiji Ghar Par Hain!) को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में दो पड़ोसियों के बीच की जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है. मनमोहन तिवारी को इस शो में बहुत पसंद किया जाता है. मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश तिवारी (Rohitashv Gaur) असल जिंदगी में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बेटियों के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. 
                     Manmohan Tiwari aka Rohitash Gaur of Bhabhi Ji Ghar Par  Hai dances
बेटियों के साथ कर रहे मस्ती
रोहिताश गौर (Rohitashv Gaur) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहिताश अपनी बेटी गीती गौर और संगीती गौर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' के हिट सॉन्ग 'कजरारे कजरारे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. तीनों पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं. रोहिताश (Rohitashv Gaur Daughter) की बड़ी बेटी गीती वीडियो में ऐश्वर्या राय बनी हैं. ये वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि थ्रोबैक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहिताश ने कैप्शन में लिखा, 'लॉकडाउन 2020 की बात है मेरे जानेमनों के साथ....' इस वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. वहीं इस पर कमेंट कर तीनों को जमकर तारीफ कर रहे हैं.

गीती हैं काफी ग्लैमरस
रोहिताश गौर (Rohitashv Gaur) की बेटी गीती गौर बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. गीती का सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा रील बनाती हैं और अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.