शाहिद कपूर के पिता Pankaj Kapur के साथ आएंगी नजरएक्ट्रेस यामी गौतम
फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म 'उरी' के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की थी। इसके एक ही महीने बाद वे फिर से काम पर लौट आईं। अब यामी ने एक और फिल्म साइन की है जिसे साल 2016 में आई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी (Aniruddha Roy Chowdhury) डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम 'लॉस्ट' (Lost) है और इसकी स्टारकास्ट काफी शानदार है।
फिल्म में यामी लीड रोल में नजर आएंगी। यामी के अलावा फिल्म में राहुल खन्ना, पंकज कपूर और तुषार पांडे जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी हुई है। इसमें यामी का किरदार एक पत्रकार का होगा। पहले फिल्म की शूटिंग कोलकाता और पुरुलिया में की जानी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण सब चौपट हो गया। अब कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है तो ऐसे में मेकर्स कोलकाता से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले महीने में शुरू होगी। इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर शहर कोलकाता में शूट किया जाएगा।