क्या सच में वरुण धवन बने पापा ?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुछ महीनों पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी रचाई है। नताशा और वरुण धवन काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वरुण ने 15 जून के दिन यह ऐलान किया है कि वो पिता बन गए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वरुण धवन के घर नन्हा सा बच्चा पधार चुका है तो आप गलत हैं। असल में वरुण धवन की जिंदगी में एक क्यूट से डॉगी की एंट्री हुई है, जिसे वो पिता का प्यार देंगे। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को बताया है कि वो इस डॉगी के घर लाकर एकदम पिता जैसा फील कर रहे हैं।