Alia Bhatt करेंगी हॉलीवुड में काम, टैलेंट कम्पनी WME संग मिलाया हाथ
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बहुत कम उम्र में नम्बर 1 की गद्दी पर कब्जा जमा लिया है। आलिया भट्ट ने डियर जिंदगी, गल बॉय और 2 स्टेट्स और हाईवे जैसी फिल्मों के दम पर दर्शकों को दीवाना बन दिया है। बॉलीवुड में धमाका करने के बाद आलिया भट्ट जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। आलिया भट्ट ने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अपकमिंग फिल्म ट्रिपल आर (RRR) की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है, जो इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। आलिया भट्ट के फैंस को उम्मीद है कि ट्रिपल आर के साथ वो साउथ इंडस्ट्री में सफल एंट्री करेंगी।
भारत के दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद अब आलिया भट्ट का निशाना हॉलीवुड दर्शक हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट इन दिनों हॉलीवुड के लिए कमर कस रही हैं, जिसके लिए उन्होंने विदेशी टैलेंट कम्पनी द विलियम मोरिस एजेंसी के साथ हाथ मिला लिया है। यह कम्पनी हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को मैनेज करती है। भारतीय मूल की अदाकारा फ्रीडा पिंटो के काम को भी यही कम्पनी देखती है।
आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और अब तक वो 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इतनी कम उम्र में आलिया भट्ट जिस तरह से एक्टिंग के क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं, उससे साफ है कि वो आने वाले समय में हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाएंगे।