एक्टिंग के बाद तापसी पन्नू ने रखा कदम प्रोडक्शन में ,पहली फिल्म Blurr का किया ऐलान
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। ‘सांड की आंख ‘और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर वो लोगों के दिल जीतने में कामयाब हो गई। अब एक्ट्रेस ने एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद प्रोडक्शन में कदम रखा है। दरअसल, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। जिसके तहत उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से उनके दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं।
तापसी के प्रोडक्शन कंपनी का नाम ”आउटसाइडर फिल्म्स’ है। जिसके तहत उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘ब्लर’ की घोषणा की। इसका निर्देशन अजय बहल करेंगे, जिन्हें उनकी 2019 की रिलीज, ‘सेक्शन 375’ के लिए जाना जाता है। इस बात की जानकारी खुद तापसी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दी है।तापसी की नई फिल्म ‘ब्लर’ को पवन सोनी और अजय बहल ने मिलकर लिखा है। बता दें कि जी स्टूडियोज ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस के साथ मिलकर गुरुवार को फिल्म का पहला लुक जारी किया।
इस बार में बात करे हुए तापसी ने कहा, “‘ब्लर’ एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसका मैं इंतजार कर रही थी। मैं इस फिल्म के साथ एक निमार्ता बनकर खुश हूं और सह-निमार्ताओं और टीम के समर्थन से, मुझे यकीन है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अजय के साथ काम करना उतना ही रोमांचक है जितना मैंने उनके काम को देखा है। वह ‘ब्लर’ की मनोरंजक कहानी को परदे पर लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।”