काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इंडस्ट्री में नहीं कमा पाईं नाम, अब इस तरह बिता रही हैं जिंदगी

By Tatkaal Khabar / 20-07-2021 03:38:06 am | 28740 Views | 0 Comments
#

पुरानी एक्ट्रेस तनुजा के बाद उनकी बड़ी बेटी काजोल ने बॉलीवुड में कदम रखा था और हर जगह छा गई थीं. काजोल के बाद उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने बॉलीवुड में कदम रखा था मगर वह अपनी पहचान नहीं बना पाईं. आज अपने खास सेगमेंट खोया खोया चांद में तनीषा मुखर्जी के बारे में बताने जा रही हूं.
    -                    - Hindi News
तनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म sshh से की थी. इस फिल्म में तनीषा के साथ डिनो मोरिया लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उसके बाद तनीषा रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में नजर आईं थीं इस फिल्म में तनीषा के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. सरकार के हिट होने के बाद वह उदय चोपड़ा के साथ नील एंड निक्की में नजर आईं थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. तनीषा ने अपने बॉलीवुड करियर में 11 फिल्मों में काम किया मगर अपनी मां और बहन की तरह हिट साबित नहीं हुईं.

रियलिटी शो का बनीं हिस्सा
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद तनीषा ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. वह रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनीं थी. शो में एंट्री करने के बाद वह कुछ समय तक सुर्खियों का हिस्सा रहीं थीं. बिग बॉस के बाद भी तनीषा मुखर्जी को पहचान नहीं मिली थी.  शो में तनीषा और अरमान कोहली की नजदीकियां सुर्खियों का हिस्सा बनी थीं. सुर्खियों में रहने के बाद भी तनीषा के करियर पर कोई असर नहीं हुआ था.

एग्ज करवाए फ्रीज
तनीषा मुखर्जी हाल ही में सुर्खियों का हिस्सा बनी थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 39 साल की उम्र में उन्होंने एग्ज फ्रीज करवा लिए थे. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वह 33 साल की उम्र में एग्ज फ्रीज करवाना चाहती थीं मगर डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया था. जिसके बाद 39 की उम्र में उन्होंने एग्ज फ्रीज करवाए थे.

अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस
तनीषा मुखर्जी ने अब इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म लाइफ इज शॉर्ट रिलीज हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी.