Punjab : विवाद खत्म, ताजपोशी से पहले सिद्धू और अमरिंदर सिंह की चाय पर हुई मुलाकात
पंजाब की नई कांग्रेस कमेटी के गठन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर सबकी निगाहें टिकी थी। इसके पीछे बड़ी वजह थी दोनों की नाराजगी। खासतौर पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जब तक सिद्धू उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक वो उनसे मुलाकात नहीं करेंगे। शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस में भवन में आयोजित कार्यक्रम में जब दोनों लोग आमने-सामने हुए तो सिद्धू ने कहा- How Are You Sir? Such A Pleasure To Meet You Sir। फिर पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने उन्हें बुलाया और कैप्टन सिंह से मुलाकात कराई। इस दौरान जब अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पास बैठने को कहा तो वे कार्यक्रम में लेट होने की बात कहने लगे। गौरतलब है कि इससे पहले 18 मार्च को कैप्टन के सिसवां फार्म हाउस पर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू उनसे मिले थे। इस दौरान दोनों की करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई थी। चूंकि सिद्धू लगातार ट्वीट कर पंजाब सरकार का विरोध कर रहे थे। इससे सीएम अमरिंदर सिंह काफी नाराज हो गए थे।
yugvarta news
yugvarta news