संसद की कार्यवाही में नहीं ले रहे है हिस्सा राहुल गांधी ने ली कोरना वैक्सीन की पहली डोज

By Tatkaal Khabar / 30-07-2021 01:42:26 am | 12215 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) की पहली डोज ले ली है. सूत्रों से यह जानकारी सामने आई. राहुल गांधी अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित हुए थे और अब जानकारी सामने आ रही है कि संक्रमित होने के तीन महीने बाद उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.


फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि भारत में लगाई जा रही वैक्सीन में से उन्होंने किस वैक्सीन की डोज ली है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी और शायद इसी वजह से वह गुरुवार को संसद भी नहीं पहुंचे थे.


बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर पूछा सवाल


गौरतलब है कि भाजपा ने वैक्सीन ने लेने के लिए इससे पहले कांग्रेस नेता पर कई बार निशाना साधा था. कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रकक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से वैक्सीन को लेकर सवाल किया था. उन्होने पूछा था कि बीजेपी यह सवाल पूछना चाहती है कि आप सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने वैक्सीन की पहली डोज कब ली थी. बीजेपी कई बार राहुल गांधी को वैक्सीन के मुद्दे पर घेर चुकी थी.