हिमाचल में भारी बारिश से तबाही,सिरमौर ज़िले के बरवास में भूस्खलन की वजह से नेशनल हाइवे-707 ब्लॉक
देश के कई राज्यों में जारी बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर ज़िले के बरवास में भूस्खलन की वजह से नेशनल हाइवे-707 ब्लॉक हो गया है। यहां बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से पहाड़ में दरार पड़ गई और चट्टानें टूटकर गिरने लगीं। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बरवास में भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बरवास में भूस्खलन के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क का बड़ा हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग रास्ते में फंसे हुए हैं और लंबा जाम लगा हुआ है। पोंटा साहब को कनेक्ट करने वाले नेशनल हाइवे-707 को उत्तराखंड वाले भी इस्तेमाल करते हैं। भूस्खलन की वजह से कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। इससे 387 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। नदी नाले उफ़ान पर हैं। अगले 36 घंटो में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य में नदियों और अन्य जल निकायों के पास नहीं जाने की सलाह दी है। केन्द्र ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी।