Tokyo Olympics: पीवी सिंधू के हारने से गोल्ड मेडल का सपना टूटा, लेकिन पदक की उम्मीद नहीं हुई है खत्म
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बैक-टू-बैक दूसरी बुरी खबर सामने आई है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू अपना सेमीफाइनल मैच हार गई हैं. भारतीय बैडमिंटन स्टार के सेमीफाइनल में हारने से भारत का बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. चीनी ताइपेई खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सिंधू को सीधे सेटों में हरा दिया.
चीनी ताइपेई खिलाड़ी ने पहला गेम 18-21 से जीता. इसके बाद दूसरे गेम में ताई जु ने पीवी सिंधु पर और ज्यादा दबाव बढ़ाया और आसानी से 21-12 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली. बता दें कि ताई जु फिलहाल दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं. ताई जु को पीवी सिंधु का सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था.
पीवी सिंधु सेमीफाइनल से पहले पूरे टोक्यो ओलंपिक में एक गेम तक नहीं हारीं थी. उन्होंने अपने पहले मैच में इजरायल की खिलाड़ी केसिनिया को 21-7, 21-10 से हराया था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की थी. वहीं प्री क्ववार्टर फाइनल में 21-15, 21-13 से तथा क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 21-13, 22-20 से धमाकेदार जीत दर्ज की.
हालांकि पीवी सिंधु सेमीफाइनल जीतने में नाकाम रहीं. भले ही वह सेमीफाइनल में हार गई हों लेकिन उनके पदक जीतने की उम्मीद बरकरार है. अब कल वह ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उतरेंगी. इस मैच से पहले चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधु को 13 मैचों में हराया था, जबकि सिंधु मात्र 7 मैचों में ही जीती थीं.
सिंधु इस मुकाबले को मिलाकर लगातार चार मुकाबले ताई जु से हार चुकी हैं. हालांकि सिंधु ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में उन्हें हराने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद साल 2019 की विश्व चैम्पियनशिप तथा साल 2018 के विश्व टूर फाइनल्स में भी सिंधु ताईवानी शटलर को हराने में सफल रही थीं.