सुनंदा पुष्कर ने शशि थरूर को किया था मरने से पहले मेल, मुझे जीने की इच्छा नहीं ...
सुनंदा पुष्कर ने अपनी मौत से नौ दिन पहले अपने पति शशि थरूर को एक ई - मेल लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था , मुझे जीने की कोई इच्छा नहीं .. मैं बस मौत की दुआ मांगती हूं.
पुलिस ने यह भी कहा कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी और उनके कमरे से अल्प्राक्स की 27 टैबलेट भी बरामद हुई लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने कितनी गोलियां खाईं थीं. आरोप - पत्र का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को बताया कि सुनंदा के शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले थे जो मौत होने से पहले के थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी.
पुलिस ने दावा किया कि आठ जनवरी 2014 को थरूर को भेजे एक ई - मेल में उन्होंने लिखा , मुझमें जीने की इच्छा नहीं है .. मैं बस मौत की दुआ कर रही हूं. पुलिस ने अदालत से कहा कि सुनंदा के मेल और सोशल मीडिया के संदेशों को मृत्यु से पहले दिए गए बयान की तरह माना जाना चाहिए.
अदालत ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आरोपी के तौर पर तलब करने के सवाल पर वह पांच जून को अपना आदेश सुनाएगी.