Tokyo Olympics: हॉकी के सेमीफाइनल में हारा भारत, विश्व चैंपियन बेल्जियम ने 5-2 से दी मात
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत और बेल्जियम टीमों के बीच पुरुष हॉकी का सेमीफाइनल खेला गया. इसमें भारत को 5-2 से हार मिली है. आखिरी के मिनटों में भारत के गोलकीपर श्रीजेश गोल पोस्ट छोड़कर बाहर चले गए थे. इसका बेल्जियम ने पूरा फायदा उठाकर भारत पर आखिरी गोल दागा. भारत का इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया.
बेल्जियम के खिलाड़ी हेंड्रिक्स ने इस मैच में तीन गोल किए और अकेले भारत को हरा दिया. टोक्यो ओलंपिक में हेंड्रिक्स अब तक 12 गोल कर चुके हैं. चौथे क्वार्टर में भारतीय कप्तान मनप्रीत को ग्रीन कार्ड मिला था. इससे पहले तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं और स्कोर 2-2 से बराबरी पर था.
हाफ टाइम तक भारत और बेल्जियम के बीच 2-2 की बराबरी थी. बेल्जियम की तरफ से हैंडरिक्स ने 19वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर किया था. इससे पहले खेल शुरू होने के पहले ही 2 मिनट के भीतर ही ल्युपर्ट ने गोल दागकर भारत पर 1-0 की बढ़त ली थी. लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत और मनदीप ने गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी थी.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भारत और बेल्जियम दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था. इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचना था. भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा था. अब भारत को अगला मैच कांंस्य पदक के लिए खेलना है.