Yo Yo Honey Singh पर पत्नी शालिनी तलवार ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, कोर्ट में चल रहा मामला
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। सिर्फ यही नहीं शालिनी ने हनी सिंह पर मानसिक शोषण और आर्थिक शोषण के आरोपों को लेकर भी केस दर्ज कराया है। उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 'घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम' के तहत मामला रजिस्टर करवाया है।
हनी सिंह को दिया आदेश
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के साथ-साथ उनके परिवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट के सामने शालिनी का पक्ष से लॉ फर्म करणज्वाला एंड को. के अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जीजी कश्यप ने रखा। कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त तक अपना जवाब फाइल करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने शालिनी के पक्ष में एक इंटरिम ऑर्डर भी दिया है। जिसके तहत हनी सिंह को ज्वाइंट ओरन वाली प्रॉपर्टी बेचने से रोका गया है।
रिएलिटी शो पर पत्नी से मिलवाया
हनी सिंह ने 2014 में रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉस्टार' में अपनी पत्नी शालिनी से सभी को मिलवाया था। उन्होंने एक दौर में अपने म्यूजिक वीडियोज में धमाकेदार रैप के जरिए जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। कई लोग ये जानकर चौंक गए थे कि वो कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कई सुपरहिट पार्टीज सॉन्ग्स दिए हैं।