जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई में रितेश ने कहा- तुम दिन पर दिन जवान होती जा रही हो

By Tatkaal Khabar / 05-08-2021 01:52:39 am | 10671 Views | 0 Comments
#

एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक ​हैं। इनकी शादी को करीब नौ साल बीत चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच आज भी पहले की तरह ही प्यार देखने को मिलता है। आज यानी 5 अगस्त 2021 को जेनेलिया अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में जेनेलिया के प्यारे पतिदेव रितेश ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
इस तरह किया रितेश ने जेनेलिया को विश
रितेश देशमुख ने इस खूबसूरत वीडियो के साथ एक बड़ा कैप्शन भी लिखा है वे लिखते हैं, "देवताओं को मुझसे प्यार करना चाहिए। हर सुबह उठकर तुम्हारा चेहरा देखने से बड़ा कोई एहसास नहीं है।हमें एक साथ रहते हुए 20 साल होने जा रहे हैं और ऐसा लगता है जैसे कि यह कल की ही बात हो...अद्भुत साथी होने के लिए धन्यवाद जन्मदिन मुबारक हो बाइको! तुम दिन पर दिन जवान दिख रही हो…मुझे लगता है कि थोड़े दिनों बाद लोग कहेंगे कि जेनेलिया के साथ ये अंकल कौन है.' बता दें कि अनिल कपूर ने भी जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई दी है।Riteish Deshmukh Genelia Deshmukh
जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी, तब एक्ट्रेस ने रितेश को ये समझकर नजरअंदाज कर दिया था कि, रितेश अपने पिता की तरह ही एक राजनेता हैं। लेकिन फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और इसके बाद यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब रितेश, जेनेलिया पर अपना दिल हार बैठे थे, तो उस वक्त एक्ट्रेस केवल 16 साल की थीं। रितेश, जेनेलिया से करीब 8 साल बड़े हैं। दोनों ने फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ के बाद 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली थी। अब रितेश और जेनेलिया दो बेटे रियान व राहिल के पेरेंट्स हैं और अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।