अफगानिस्तान में फंसे भारतीय इन नंबरों पर ले सकते हैं मदद, तालिबान के कब्जे के बाद बढ़ी चिंता
अफगानिस्तान को लेकर जो आशंका वैश्विक मंच पर विभिन्न देशों द्वारा जताई जा रही अब वो हकीकत में बदल गई है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और वहां पर स्थित राष्ट्रपति निवास पर कब्जे के बाद अब यहां की सत्ता पर काबिज होना बहद महज औपचारिकता ही रह गई है। रविवार को जिस तरह से राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर अचानक तजाखिस्तान चले गए उससे ये साफ हो गया था कि तालिबान सत्ता पाने से कुछ कदम दूर रह गया है।
तालिबान के तेजी से बढ़ते कदमों को देखते हुए कुछ दिन पहले ही भारत ने वहां पर मौजूद अपने करीब 1500 नागरिकों को स्वेदश वापस आने को लेकर अलर्ट जारी किया था। 12 अगस्त को जारी की गई एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों की मदद के लिए दूतावास अधिकारियों के मोबाइल नंबर, जो कि इस प्रकार हैं 93706131611 और 93705127863 हैं, जारी किए हैं। इसके अलावा कंधार स्थित काउंसलेट जनरल आफ इंडिया के नंबर 93703750087 पर भी संपर्क किया जा सकता है।