सावधान: अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है तो तुरंत करें ये काम, वरना आपका अकाउंट...

By Tatkaal Khabar / 18-08-2021 12:59:17 pm | 21274 Views | 0 Comments
#

आज हर कोई डिजिटल तरीके से ट्रांजेक्शन करता है. लोग घर बैठे ही अपने बैंक से जुड़े कामकाज करने की कोशिश करते हैं. लगभग हर किसी के फोन में आज डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप मौजूद होते हैं. हालांकि अभी भी बहुत सारे ऐसे  लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं.

कई बार किसी असुरक्षित जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से साइबर फ्रॉड जैसी घटनाएं हो जाती हैं. अगर कहीं आपका क्रेडिट कार्ड खो गया तो आपकी मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में आपके क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल करने की संभावना होती है. आपके क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपये का चूना लग सकता है. अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है तो उ से तुरंत ब्लॉक करवाना चाहिए. 

अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए. सबसे पहले आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करें. अगर अपना क्रेडिट कार्ड आप ब्लॉक नहीं करवा पाते हैं SBI के हेल्पलाइन नंबर 39020202 पर कॉल कर आप अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.

इस हेल्पलाइन नंबर में अपना STD Code जोड़ना न भूलें. आप 1860 180 1290 नंबर पर भी कॉल करके अपना क्रेडिट  कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं. वहीं बैंक जाकर भी आप अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं. वहां पर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मैनेजर को देनी होगी. जिसके बाद मैनेजर आपका कार्ड ब्लॉक कर देगा.