सेक्स रैकेट में शामिल मुंबई की टॉप मॉडल और अभिनेत्री गिरफ्तार, 2 घंटे का चार्ज करती थी 2 लाख रुपये

By Tatkaal Khabar / 23-08-2021 01:27:26 am | 45225 Views | 0 Comments
#

अश्लील फिल्मों के निर्माण में शामिल होने के आरोप के चलते अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमेन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इसी कड़ी में अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने जुहू के एक होटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने जुहू के एक फाइव स्टार होटल से मुंबई की टॉप मॉडल और टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है।
High profile sex racket busted in mumbai one model arrested 2 rescue             2       2

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुफिया सुचना के आधार पर मिले इनपुट के बाद इस एक्शन को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट को चलाने वाली ईशा खान नामक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खबर मिली थी कि ईशा खान मुंबई के होटल में सेक्स रैकेट चला रही है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीम बनाई और जांच शुरू की। सबसे पहले क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर ईशा खान से संपर्क किया। जिसके बाद ईशा ने उसे कुछ फोटो भेजे। फिर दो लड़कियों की फोटो का चयन इस अधिकारी ने किया। 

वहीं जिन दो फोटो का चयन हुआ उसमें एक कई विज्ञापनों और दूसरी कई टीवी धारावाहिका में काम कर चुकी है। ईशा खान ने बताया कि हर लड़की दो घंटे के दो लाख रुपये लेगी। पुलिस की जांच में पता चला कि दो लाख में से 50 हजार ईशा खान को मिलने थे। क्राइम ब्रांच के अफसर ने तीनों को जुहू के एक होटल में मिलने के लिए कहा। जिसके बाद जैसे ही मॉडल, अभिनेत्री और ईशा खान उस होटल के बाहर पहुंचे क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रह है।