IND VS ENG तीसरे टेस्ट में क्या Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav को मिलेगी Playing XI में जगह?

By Tatkaal Khabar / 23-08-2021 02:35:36 am | 11496 Views | 0 Comments
#

IND vs ENG : टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट दो दिन बाद ही शुरू होने जा रहा है. करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारतीय टीम फिर से इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट खेलने उतरने वाली है. हेडिंग्‍ले में शुरू होने वाला ये मैच 25 अगस्‍त से खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-0 से आगे है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच 151 रनों से जीता था. पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का ये तीसरा मैच होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा देंगी. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि एक और मैच जीतकर सीरीज की जीत को भी पक्‍का किया जाए, वहीं इंग्‍लैंड की टीम चाहेगी कि सीरीज को बराबरी पर लाया जाए. मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. 


दरअसल तीसरे टेस्‍ट के लिए सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ और सूर्य कुमार यादव भी चयन के लिए उपलब्‍ध हैं. ये दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड पहुंच गए थे और दूसरे टेस्‍ट के वक्‍त तक अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा करने के बाद टीम के साथ लॉर्ड्स में जुड़ भी गए थे. तब ये पृथ्‍वी शॉ और सूर्य कुमार यादव टीम के ही साथ हैं. अब तीसरे टेस्‍ट में इन दोनों को या फिर इन दोनों में से किसी एक को मौका मिलेगा या नहीं. पृथ्‍वी शॉ तो पहले भी टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन सूर्य कुमार यादव को अभी अपना टेस्‍ट डेब्‍यू करना है. इस वक्‍त के हालात को देखें तो बतौर सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी करीब करीब पक्‍की है. इसमें किसी भी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है. पृथ्‍वी शॉ भी एक सलामी बल्‍लेबाज हैं, लेकिन पहले और दूसरे टेस्‍ट में जिस तरह की बल्‍लेबाजी रोहित और राहुल ने की है, उससे संभावना कम है कि इनकी जोड़ी में कोई छेड़छाड़ की जाए. ऐसे में पृथ्‍वी शॉ की जगह प्‍लेइंग इलेवन में बननी मुश्‍किल नजर आ रही है.