PM ने किया जलियांवाला बाग के नए परिसर का उद्घाटन,मोदी बोले-इसकी मिट्टी को नमन

By Tatkaal Khabar / 28-08-2021 02:15:58 am | 28291 Views | 0 Comments
#

Jallianwala Bagh Smarak प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. जलियांवाला बाग का नवीनीकरण पिछले साल पूरा होना था. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से यह काम रुक गया था. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए.
Prime Minister Narendra Modi to Inaugurate Renovated Jalianwala Bagh  Amritsar on 28th August 2021 jagran special

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री, संस्कृति राज्य मंत्री, पंजाब के राज्यपाल, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक न्यास के सदस्यगण उपस्थित रहें. पंजाब सरकार ने 20 करोड़ रुपये खर्च जलियांवाला बाग को संवारा है. पिछले डेढ़ साल से बंद जलियांवाला बाग कल से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. पहले बाग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता, लेकिन अब यह देर शाम तक खुलेगा.



जानकारी के मुताबिक, जलियांवाला बाग के अंदर खुले कुएं को रेनोवेट कर दिया गया है. इसी कुएं में अंग्रेजी सेना की गोलियों से बचने के लिए लोगों ने कूदकर जान दे दी थी. कुएं के चारों और एक गलियारा बनाया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए कांच भी लगाया गया है और कुएं से कुछ आगे एक दीवार है. जिसपर आज भी गोलियों के निशान मौजूद हैं.
 28         PM  20       PM narendra Modi to inaugurate renovated Jallianwala  Bagh memorial on August 28

वहीं, जलियांवाला बाग में एक थिएटर का निर्माण किया गया है. इसमें एक साथ 80 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस थिएटर में डिजिटल डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. इसके लिए जलियांवाला बाग नरसंहार पर डिजिटल डाक्यूमेंट्री तैयार की गई है. इसमें गेट से अंग्रेजी सेना के प्रवेश से लेकर जलियांवाला बाग में बैठे बेकसूर लोगों पर गोलियां चलाने तक के पूरी घटना को कैद किया गया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में पहले लाइट एंड साउंड शो सैलानियों को दिखाया जाता था.From 28 to Jallianwala Bagh the light-sound show will tell the story of  martyrdom  28      -         - Dainik Bhaskar