AAP Tiranga Yatra: अयोध्या, लखनऊ और नोएडा में AAP निकालेगी 'तिरंगा यात्रा'
AAP Tiranga Yatra: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को मनाने लिए अयोध्या, लखनऊ और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
कुछ देर राम मंदिर में रुकेगी तिरंगा यात्रा
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में यात्रा राम मंदिर में कुछ देर रुकेगी. यात्रा मध्य सितंबर में निकाली जानी है. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि आप रविवार को आगरा में और एक सितंबर को नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
इन यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल होंगे. पार्टी नेताओं ने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ एकजुट करना है.
यूपी में अगले साल होने हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आप ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.