रोहित शर्मा ने जड़ा विदेश में पहला टेस्ट शतक, तीसरी बार छक्के से पूरी की सेंचुरी

By Tatkaal Khabar / 04-09-2021 03:45:31 am | 10899 Views | 0 Comments
#

ओवल
आखिरकार वह लम्हा आ ही गया जिसका रोहित शर्मा को लंबे अरसे से इंतजार था। हिटमैन के नाम अब विदेशी सरजमीं पर भी टेस्ट शतक आ चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने छक्का उड़ाकर यह कारनामा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका था, जब रोहित शर्मा ने सिक्सर के साथ टेस्ट सेंचुरी पूरी की। रोहित की इस पारी से अब भारत मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में आ चुका है।


42 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारुप में आठवां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं। इंग्लैंड में ओवरऑल नौवीं और साल 2021 की दूसरी सेंचुरी थी। टी-20, वनडे और टेस्ट मिलाकर हिटमैन के नाम अब 41 शतक हो चुके हैं। इंग्लैंड में खेल के तीनों फॉर्मेट में भी अब वह शतकवीर हो चुके हैं। रोहित के आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक पूरे किए हैं।