मायावती बोलीं- ताकत नए स्मारक, मूर्ति पर नहीं यूपी की तस्वीर बदलने पर लगाऊंगी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती का प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू हो चुका है. कार्यक्रम में मायावती के संबोधन से पहले जय श्री राम और जय परशुराम के नारे भी लगे. सम्मेलन के दौरान बसपा का पुराना नारा 'हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु,महेश है.' भी सुनाई दिया. मायावती ने अपने संबोधन में सपा, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. अब ध्यान सिर्फ प्रदेश के विकास पर, नहीं लगाऊंगी मूर्तिमायावती ने कहा कि अब प्रदेश में नए स्मारक और मूर्ति बनाने की नहीं पड़ेगी. जब आगे सरकार बनेगी तो पूरी ताकत यूपी की तस्वीर बदलने पर लगाऊंगी. लेकिन कुछ धर्म-जाति के लोग चाहते हैं कि अगर उनके संत, गुरुओं का आदर सम्मान करें तो ऐसा जरूर किया जाएगा.
वित्त विहीन शिक्षकों के लिए बनेगा आयोग2022 में बीएसपी की सरकार बनने पर एक आयोग गठित किया जाएगा और वित्त विहीन शिक्षक को उचित मानदेय भी दिया जाएगा.