UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, अयोध्या से निकाली तिरंगा संकल्प यात्रा

By Tatkaal Khabar / 14-09-2021 02:07:50 am | 9542 Views | 0 Comments
#

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अलगे साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. हालांकि अभी चुनाव के तारीखों का ऐलान होना बाकी हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में अभी से ही उतरना शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में यूपी में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में आप ने मंगलवार को अपने चुनाव रैली का अयोध्या से तिरंगा रैली निकालकर चुनाव अभियान की शुरुआत की. 

अयोध्या से आप की तरफ से निकाले गए इस तिरंगा संकल्प यात्रा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) के साथ पार्टी की उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के नेता इस यात्रा में शामिल हुए. आप की इस तिरंगा संकल्प यात्रा में कार्यकताओं की बड़ी संख्या में भीड़ भी देखी गई.


वहीं तिरंगा यात्रा का वीडियो ट्वीट करते हुए आप ने लिखा कि प्रभु राम की अयोध्या नगरी तिरंगे के रंगों से नहाई है. उत्तर प्रदेश में असली राम राज्य लाने की ये आम आदमी की अंगड़ाई है.


सिसोदिया ने योगी सरकार पर बोला हमला :

मीडिया को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार पर हमला बोला. आप नेता सिसोदिया ने कहा कि हमारे मुंह में और दिल में राम और बगल में संविधान हैं. वहीं बीजेपी के मुंह में राम और बगल में छूरी है. सिसोदिया ने कहा कि 4.5 साल योगी सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है. जिस सरकार को हाथरस की रेप पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़ा होना था, वो योगी सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी रही. रात दो बजे चोरी छिपे अंतिम संस्कार किया.