मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजे गए आर्यन खान
कॉर्डेलिया क्रूज़ से प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले बहस के दौरान आर्यन खान की तरफ से उनके वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनके दोस्त के पास 6 ग्राम चरस थी, जिससे आर्यन का कोई ताल्लुक नहीं।
दूसरी तरफ, एनसीबी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है।
अडिशनल सॉलीसिटर जनरल अनिल सिंह ने रिया चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए तर्क दिया कि एनडीपीसी एक्ट के तहत सभी अपराध गैर-जामनती हैं। उन्होंने कहा, " NCB ने आर्यन का फोन जब्त किया है और उसमें कई चैट्स ये बताते हैं कि उनका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। वॉट्सऐप चैट से साफ है कि ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। कैश का ट्रांजैक्शन हुआ है और आरोपियों ने पेड्लर्स से बात करने के लिए कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया है। इसलिए आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।"
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, "सच्चाई यह है कि आर्यन को क्रूज पर हिरासत में नहीं लिया गया। वह वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइटेड थे और एक दोस्त के साथ वहां गए थे। क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही किसी ऑर्गनाइजर को जानते हैं। जो पंचनामा तैयार किया गया है, उसमें मोबाइल के अलावा किसी तरह की बरामदगी नहीं दिखाई गई है। वह केवल अरबाज मर्चेंट को जानते हैं, जिसके पास से 6 ग्राम चरस जब्त हुई है।"
मानशिंदे ने कहा, "जो बरामदगी दिखाई गई हैं, वे दूसरे आरोपियों से हुई हैं और उन्हें आर्यन जानते तक नहीं हैं। पूछताछ के दौरान उनके वॉट्सऐप चैट्स डाउनलोड किए गए। अब यह दावा किया जा रहा है कि वह इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुए हुए हैं। एजेंसी सिर्फ वॉट्सऐप चैट के भरोसे रिमांड नहीं मांग सकती है।"