सामंथा का तलाक के बाद छलका दर्द, बोलीं- ‘वे कहते हैं मेरे कई अफेयर हैं
साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने हस्बैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट शेयर किया है. सामंथा ने 2 अक्टूबर को ही एक पोस्ट शेयर कर चैतन्य से अलग होने की बात बताते हुए कहा था कि बहुत सोच समझ कर यह फैसला लिया है. 10 बरसों की दोस्ती का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे बीच एक खास रिश्ता रहेगा. चैतन्य से अलग होने की अफवाहों और ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से सामंथा लगातार सुर्खियों में हैं. अपने जीवन में चल रहे उथल-पुथल को लेकर काफी दिनों की चुप्पी के बाद सामंथा ने जहां ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया तो वहीं अपने शुभचिंतकों का आभार भी जताया है.सामंथा ने इंस्टा स्टोरी पर अपने साइन के साथ एक स्टेटमेंट शेयर किया है. इस पर लिखा है ‘मेरी पर्सनल लाइफ की क्राइसिस में आपके इमोशनल लगाव ने मुझे अभिभूत कर दिया. मेरे साथ सिंपेथी दिखाने और मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैं कभी बच्चा नहीं चाहती थी, मैं एक ऑपरच्यूनिस्ट हूं और मैंने अपना अबॉर्शन करवा लिया. डिवोर्स अपने आप में एक पेनफुल प्रॉसेस है. मुझे इससे उबरने के लिए समय दे दो. मुझ पर लगातार पर्सनल अटैक किया गया, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं होने दूंगी जिससे मैं टूट जाऊं’.इसके अलावा सामंथा ने व्हाइट ड्रेस में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में सामंथा बालों में व्हाइट-पिंक कलर के फूल लगाए बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. साथ ही अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी है.