18 अक्टूबर से अब पूरी यात्री क्षमता से साथ उड़ेंगी फ्लाइट, सरकार ने दी अनुमति

By Tatkaal Khabar / 12-10-2021 03:03:30 am | 10443 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत दी है। पहले जहां एयरलाइंस को यात्री क्षमता 85 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति दी गई थी, वहीं अब मंगलवार को उसको हटा लिया है। यानी कि अब फ्लाइट में बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के यात्री सफर का आनंद ले पाएंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दी है, जिसके बाद ये साफ हो गया है कि अब घरेलू उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लगी पाबंदियां 18 अक्टूबर से पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। बता दें कि इससे पहले एयरलाइंस को यात्री क्षमता 85 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति दी थी, जिसको अब हटा लिया गया है।

 

1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा महज 50 फीसदी थी, जिसको कोरोना की दूसरी लहर के बाद वायरस के कम होने के चलते धीरे-धीरे बढ़ाया गया था। वहीं अब कोरोना वायरस की कमी के मद्देनजर सरकार ने पूरी तरह से इस नियम को बदल दिया है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को बतााय कि अब घरेलू एयरलाइंस अब क्षमता प्रतिबंधों के बिना यात्री उड़ानें संचालित कर सकती हैं, जिसका मतलब है कि वे अब सभी उपलब्ध सीटों में से 100 प्रतिशत बुक कर सकती हैं।