दिल्ली Vs कोलकाता क्वालिफायर-2,:फाइनल में पहुंचने के लिए KKR के सामने 136 रनों का टारगेट, अंतिम पांच ओवर में दिल्ली ने बनाए 46 रन

By Tatkaal Khabar / 13-10-2021 03:50:09 am | 21276 Views | 0 Comments
#

IPL 2021 में आज दूसरा क्वालिफायर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत KKR के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर के खेल में 135/5 का स्कोर बनाया। 

टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पारी के 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ (18) को आउट कर KKR को पहली सफलता दिलाई। लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले मार्कस स्टोइनिस (18) शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। KKR को तीसरी सफलता चक्रवर्ती ने शिखर धवन (36) को आउट कर दिलाई। कप्तान पंत (6) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए।