T20 World Cup: सुरेश रैना का टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैसेज, कहा- विराट कोहली के लिए जीतो टी-20 विश्व कप

By Tatkaal Khabar / 17-10-2021 01:52:34 am | 22437 Views | 0 Comments
#

टी-20 विश्व कप 2021 का घमासान शुरू हो चुका है। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बतौर कप्तान विराट का यह आखिरी टी-20 विश्व कप भी हो सकता है। कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के बाद फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि टीम के खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप जीतकर विराट को शानदार विदाई देनी चाहिए और वह इसके हकदार भी हैं। 

आईसीसी के लिए लिखे एक कॉलम में रैना ने कहा, 'आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप में भारत के लिए संदेश सामान्य है- विराट कोहली के लिए करो। इस टूर्नामेंट में वह कप्तान के रूप में शायद अंतिम बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा। इस कारण से भारतीय फैन्स आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास लय है- हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर प्लान को अमलीजामा पहनाना है।'

रैना ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से विश्व कप के दौरान मदद मिल सकती है।उन्होंने कहा,  'हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं और वे इस माहौल में आठ या नौ मैच खेलकर टॉप फॉर्म में हैं। इससे सभी अन्य टीमों पर भारत का पलड़ा भारी है और मेरे नजरिए से यह भारत को टी-20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है। यूएई के हालात काफी हद तक भारत और पाकिस्तान की तरह भी हैं। यह एशियाई टीमों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें। हम लंबे समय से इस टी-20 विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो साल मुश्किल रहे लेकिन मुझे लगता है कि यूएई और ओमान में हमें कुछ विशेष देखने को मिलेगा।'